Surprise Me!

Fire In Paddy Straw At Bhirdana Road In Fatehabad Aharwan Village|धान की पराली में लगी भयंकर आग

2022-12-16 124 Dailymotion

#Fatehabad #Fire #PaddyStraw<br />फतेहाबाद के अहरवां में भिरडाना रोड पर स्टॉक कर रखी गई धान की पराली की गांठों में भयंकर आग लग गई। सुबह 6 बजे लगी आग पर दोपहर करीब 12 बजे तक भी पूरी तरह से काबू नहीं पाया जा सका। आग की सूचना के बाद फतेहाबाद और भूना से फायर ब्रिगेड की आधा दर्जन से ज्यादा गाड़ियां लगातार आग पर काबू पाने का प्रयास करती रहीं।गांठों के पास से बिजली की हाई वोल्टेज की तारें गुजर रही हैं और आशंका है कि तारों में शॉर्ट सर्किट से उठी चिंगारी से आग लगी है।<br />

Buy Now on CodeCanyon